खेल को खेल की भावना से खेलना और अपने प्रदेश का नाम रोशन करना : डॉ प्रेम पाल

आंध्र प्रदेश के कटप्पा में 5 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने वाली अंडर 14 बालिका वर्ग के राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचल टीम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रेमपाल ठाकुर ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया

Dec 31, 2025 - 18:44
 0  17
खेल को खेल की भावना से खेलना और अपने प्रदेश का नाम रोशन करना : डॉ प्रेम पाल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    31-12-2025

आंध्र प्रदेश के कटप्पा में 5 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने वाली अंडर 14 बालिका वर्ग के राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचल टीम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रेमपाल ठाकुर ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया। 

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से हिमाचल प्रदेश की अंडर 14 बालिका वर्ग की टीम पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही थी। 

इस टीम के सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच और मैनेजर की व्यवस्था छात्र विद्यालय में ही की गई थी। सबसे पहले सभी खिलाड़ियों को नई पोशाक दी गई।विदाई अवसर पर डॉ प्रेमपाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न जिलों से एकत्रित सभी खिलाड़ी केवल हिमाचल प्रदेश के लिए खेलें तो आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर इस शिविर के प्रभारी मायाराम कपूर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजेंद्र धीमान, जीवन जोशी,वीर चौहान, रेखा ठाकुर, विनय, हरेंद्र ओक्टा, विनय ठाकुर, खुशी राम सहित अन्य सम्बंधित शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow