घासणी में आग लगने से गोशाला तक पहुंची आग, जिंदा जले चार मवेशी
नेरवा तहसील के अंतर्गत बिजमल गांव में गोशाला में आग लगने से चार मवेशी जि़ंदा जल गए। मंगलवार देर रात को बिजमल गांव में एक घासणी में आग लगी थी, जिसने पवन कुमार पुत्र भाऊ राम की गोशाला को अपनी चपेट में
यंगवार्ता न्यूज़ - नेरवा 22-01-2025
नेरवा तहसील के अंतर्गत बिजमल गांव में गोशाला में आग लगने से चार मवेशी जि़ंदा जल गए। मंगलवार देर रात को बिजमल गांव में एक घासणी में आग लगी थी, जिसने पवन कुमार पुत्र भाऊ राम की गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया। आग से गोधाला में बंधी दो गाय, एक बछड़ा और एक भेड़ जि़ंदा जल गई।
गोशाला पीडि़त पवन कुमार के घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर थी, जिस कारण रात को इस घटना का पता नहीं चल पाया। सुबह जब देखा तो अंदर बंधे सभी मवेशी झुलस कर मृत पड़े थे। तहसीलदार नेरवा अर्जुन परमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
What's Your Reaction?