छोगटाली स्कूल के बच्चों को बताया गुड टच - बैड टच , आईसीडीएस ने लगाया जागरूकता शिविर

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संकल्प हब के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दी

Nov 26, 2024 - 18:32
 0  12
छोगटाली स्कूल के बच्चों को बताया गुड टच - बैड टच , आईसीडीएस ने लगाया जागरूकता शिविर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-11-2024
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संकल्प हब के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दी। 
मिशन शक्ति सन्कल्प हब की ओर से कुमारी कृतिका ठाकुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना , लैंगिक उत्पीड़न , महिलायो के ख़िलाफ़ हिंसा और लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए जानकारी दी तथा कुमारी सोनम परमार ने वन स्टॉप सेंटर , घरेलू हिंसा , ग़ैर आपातकालीन सेवाओं तक त्वरित पहुँच की सुविधा के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली न. (112), महिला हेल्पलाइन न. (181) और चाइल्ड लाइन न. (1098) के बारे में जानकारी दी। 
सुपरवाइजर सर्किल चूड़वाधार से कृष्णा ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से आयुर्वेदिक डॉक्टर नंद किशोर ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे जागरूक किया। इस शिविर में विद्यार्थियों , महिलाओं , स्कूल प्रधानाचार्य , स्कूल स्टाफ , डीपीओ आईसीडीएस सिरमौर के स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल महोदय द्वारा धन्यवाद शब्दों के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow