दर्दनाक : सड़क हादसे में 40 वर्षीय स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत

Nov 4, 2025 - 15:54
 0  67
दर्दनाक : सड़क हादसे में 40 वर्षीय स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    04-11-2025

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे कार बहराल से पांवटा साहिब की ओर आ रही थी। इसी दौरान कार ने नियंत्रण खो दिया और गलत दिशा में जाकर स्कूटी चालक जयपाल (40) पुत्र संतराम शर्मा निवासी गुद्दीमानपुर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जयपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की कार्रवाई जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow