धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र डढंब में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र डढंब में रविवार को आसमानी बिजली से एक व्यक्ति की मौत हो गई...

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 22-06-2025
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र डढंब में रविवार को आसमानी बिजली से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डढंब में व्यक्ति रविवार दोपहर को खेतों में काम कर रहा था कि मौसम खराब होने के बाद अचानक उस पर बिजली गिर गई।
मृतक की पहचान विजय कुमार (46) पुत्र राज सिंह निवासी डढंब के रूप में हुई है। रविवार को डढंब गांव में कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे। विजय कुमार भी अपने खेत में मौजूद था।
बिजली गिरने के तुरंत बाद विजय कुमार वहीं पर गिर गया और उसके साथी तुरंत उन्हें शाहपुर अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?






