नाहन में डाइट में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की दी जा रही एमएस वर्ड , एक्सेल और जीमेल स्विफ्ट की ट्रेनिंग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में दो दिवसीय डाटा एंट्री ऑपरेटर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न शिक्षा खंडो से आए डाटा एंट्री ऑपरेटर को एमएस वर्ड , एक्सेल और जीमेल स्विफ्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है

Dec 23, 2024 - 18:07
 0  10
नाहन में डाइट में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की दी जा रही एमएस वर्ड , एक्सेल और जीमेल स्विफ्ट की ट्रेनिंग
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-12-2024
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में दो दिवसीय डाटा एंट्री ऑपरेटर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न शिक्षा खंडो से आए डाटा एंट्री ऑपरेटर को एमएस वर्ड , एक्सेल और जीमेल स्विफ्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है। 
कार्यशाला के समन्वयक अश्विनी ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 15 डाटा एंट्री ऑपरेटर विभिन्न शिक्षा खंडो से आए हैं। साथ ही डाइट संस्थान के प्रवक्ता भी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। 
कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन पंकज जायसवाल ने एम एस वर्ड और एक्सेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनको आईसीटी लैब में अपने-अपने सिस्टम पर प्रैक्टिस भी कार्रवाई। संस्थान के वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा  ने कार्यशाला के द्वितीय सत्र में   फाइनेंशियल जानकारी दी। कल के रिसोर्स पर्सन शिवानी अग्रवाल डाइट नाहन और पंकज जयसवाल रहेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow