नाहन में शुरू हुई 46 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता , प्रदेश भर से 268 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा 

शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की 46वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 268 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा द्वारा किया गया।

Dec 6, 2025 - 19:52
 0  4
नाहन में शुरू हुई 46 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता , प्रदेश भर से 268 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-12-2025
शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की 46वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 268 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा द्वारा किया गया। 
मीडिया से बात करते हुए डीसी प्रियंका वर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा एक बेहतरीन मंच बास्केटबॉल खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया गया है और यहां से चयनित होने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी 4 जनवरी को चेन्नई में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रियंका वर्मा ने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सभी युवाओं को खेलकूद की तरफ भी जाना चाहिए तभी शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। 
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में जिस तरीके से नशे का प्रचलन प्रदेश में बढ़ रहा है युवाओं को नशे से दूर करने में भी खेलकूद अहम भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार द्वारा भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं को भर चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow