पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम ने ली करवट,राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम करवट बदल सकता है। राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। राज्य में माैजूदा विंटर सीजन में अभी तक सामान्य से 88 फीसदी कम बारिश हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-01-2026
हिमाचल प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम करवट बदल सकता है। राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। राज्य में माैजूदा विंटर सीजन में अभी तक सामान्य से 88 फीसदी कम बारिश हुई है। राज्य में सूखे जैसे हालात है। ऐसे में माैसम विभाग के बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान से राहत की उम्मीद है। उधर, राज्य में शीतलहर का प्रभाव लगातार जारी है।
राज्य में 18 स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। बरठीं, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना व मंडी में शीतलहर दर्ज की गई। हालांकि, शिमला में रात के तापमान में कुछ सुधार आया है। आज शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली हुई है।
वहीं ऊना क्षेत्र में सुबह सूरज निकलने के बावजूद भी रेलवे लाइन पर घना कोहरा छाया है, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। वंदे भारत अपने तय समय से एक घंटा और साबरमती एक्सप्रेस भी 50 मिनट देरी से ऊना रेलवे स्टेशन पहुंची। कोहरा इतना अधिक था कि कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। इसके चलते लोकल पायलटों को सिग्नल देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति धीमी रखी गई। कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेनों के अपने निर्धारित समय पर पहुंचने में देरी दर्ज की गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। पांवटा साहिब व सुंदरनगर में भी कोहरा दर्ज किया गया।
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8, सुंदरनगर 1.3, बरठीं 1.0, कल्पा 2.4, धर्मशाला 2.6, ऊना 2.0, नाहन 5.3, पालमपुर 3.0, सोलन 1.2, मनाली 2.1, कांगड़ा 3.0, मंडी 2.4, बिलासपुर 4.5, हमीरपुर 1.6, जुब्बड़हट्टी 5.2 , कुफरी 6.8, कुकुमसेरी -9.6, नारकंडा 3.8, रिकांगपिओ 6.4, बरठीं 1.0, पांवटा साहिब 6.0, सराहन 4.2, देहरागोपीपुर 5.0, ताबो -7.8, नेरी 5.9 व बजाैरा में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?

