पांवटा के बद्रीपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन ने एक महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत
पांवटा साहिब में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है। घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है, जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक
यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब 24-12-2024
पांवटा साहिब में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है। घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है, जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के नजदीक एक अज्ञात वाहन पावंटा साहिब के बद्रीपुर चौक के नजदीक एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
टक्कर में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई थी,जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई मृतक महिला की पहचान 65 वर्ष गुरदेई के रूप में हुई है जो की शिलाई की ग्राम पंचायत बकरास बमराड़ की रहने वाली है और वर्तमान समय में गांव बसौग अश्याड़ी पंचायत में रह रही थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?