पावंटा साहिब के सूरजपुर में डीजे की दुकान के भीतर 38 वर्षीय व्यक्ति ने लगाया फंदा
प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पावंटा साहिब के सूरजपुर में 38 वर्ष व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 08-01-2025
प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पावंटा साहिब के सूरजपुर में 38 वर्ष व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। मृतक उत्तराखंड का रहने वाला है। जिसकी पहचान गोविंद उर्फ़ नानू सूरजपुर के तौर पर हुई है। जोकि डीजे की दुकान में काम करता था।
फंदे पर लटका हुआ देखकर दुकान मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई। आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव और नशे की लत मुख्य कारण बताया जा रहा है।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमाटर्म कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
What's Your Reaction?