प्रदेश के किसानों को सीए स्टोर बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों से मिलेगा ऋण
हिमाचल प्रदेश के किसानों को सीए स्टोर बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर भी बैंकों से ऋण मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग को बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों की मदद करने के निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-10-2024
हिमाचल प्रदेश के किसानों को सीए स्टोर बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर भी बैंकों से ऋण मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग को बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए किसानों का ब्लॉक स्तर पर चयन किया जाएगा।
सीए स्टोर के लिए बैंक 4 फीसदी ब्याज पर ऋण देंगे। मंडियों में फसलों के दाम गिरने पर किसान उपज सीए स्टोर में रख सकेंगे और दाम बढ़ने के बाद बाजार में बेच सकेंगे। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण मिलने से उनकी आय में वृदि्ध हो सकेगी।
योजना के तहत सीए स्टोर के अलावा किसान रेफ्रिजरेटेड वैन की भी खरीद कर सकेंगे ताकि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान फसल खराब न हो। ताजा फसल मंडियों में पहुंचने से किसानों को उपज के अच्छे दाम मिलेंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को सीए स्टोर और रेफ्रिजरेटेड वैन खरीदने के लिए ऋण मिलेगा। कृषि विभाग बैंकों से समन्वय स्थापित कर किसानों को मदद उपलब्ध करवाएगा। ब्लॉक स्तर पर किसानों का चयन कर 4 फीसदी ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। किसानों को त्वरित पुनर्भुगतान पर ब्याज में छूट भी मिलेगी।
What's Your Reaction?