बद्दी में पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़
बीबीएन में पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी न केवल पुलिस जैसी वर्दी पहनकर खुद को कानून का रक्षक बताता था

यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 15-04-2025
बीबीएन में पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी न केवल पुलिस जैसी वर्दी पहनकर खुद को कानून का रक्षक बताता था, बल्कि अपने मोबाइल फोन पर यूट्यूब से ‘पुलिस वायरलेस रेडियो’ की आवाजें चलाकर भ्रमित करता था।
हाईटेक तरीके से की जा रही इस वारदात श्रृंखला का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिनों के भीतर तीन अलग-अलग शिकायतें पुलिस के पास पहुंचीं और उनमें समान पैटर्न सामने आया। इस मामले में एक आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है, जबकि फर्जी पुलिस गिरोह के एक फरार सदस्य की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
फर्जी पुलिस द्वारा बद्दी में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर की जा रही संगठित लूटपाट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी वारदातों में फर्जी नंबर प्लेट (एचपी 12 सीरीज) का उपयोग करते थे, ताकि ट्रैकिंग से बच सकें।
What's Your Reaction?






