मनीष गतलोगी को NSUI जिला सिरमौर मीडिया कोर्डिनेटर की मिली कमान

सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गतलोग ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नोहराधार से ताल्लुक रखने वाले तेजतर्रार युवा आम परिवार से संबंध रखने वाले मनीष गतलोगी को NSUI जिला सिरमौर की सोशल मीडिया कोर्डिनेटर का पद दिया गया

Aug 24, 2025 - 15:26
 0  11
मनीष गतलोगी को NSUI जिला सिरमौर मीडिया कोर्डिनेटर की मिली कमान

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी   24-08-2025

सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गतलोग ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नोहराधार से ताल्लुक रखने वाले तेजतर्रार युवा आम परिवार से संबंध रखने वाले मनीष गतलोगी को NSUI जिला सिरमौर की सोशल मीडिया कोर्डिनेटर का पद दिया गया है । संगठन ने इन्हें  यह जिम्मेदारी इनकी निर्भिक, निडर और समर्पित निष्ठा भाव के मद्देनजर सौंपी है। 

मनीष गतलोगी ने बताया कि वह संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी व पूरी निष्ठा से  निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह छात्र हितों की रक्षा करेंगे और उनकी आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से बुलंद करेंगे ।। मुझे यह नवीन दायित्व पद मिलने पर  धन्यवाद करता हूं। 

जिन्होंने कि मुझे इस नई जिम्मेदारी को निर्वहन करने योग्य समझा मैं संगठन वह NSUI की विचारधारा को आगे लाने के लिए मैं हमेशा प्रयास करूंगा और संगठन के लिए काम करूंगा साथ ही धन्यवाद करता हूं। 

श्री रेणुका क्षेत्र के विधायक और वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विनय कुमार व जिला सिरमौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओपी ठाकुर युवा नेता आर्य कुमार व योगी ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया गोल्डी मेहता NSUI सिरमौर अध्यक्ष मनदीप ठाकुर एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक महासचिव विक्रम शर्मा और तमाम NSUI के कार्यकर्ता ओर पार्टी व संगठन शीर्ष नेतृत्व का भी जिन्होंने मुझे पर विश्वास दिखाया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow