मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त से 31 अगस्त होगा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 

हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन जिला युवा, सेवा एवं खेल कार्यालय द्वारा 29 अगस्त, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने बताया कि इसमें विभिन्न खेल बाॅक्सिंग, कब्ड्डी, वाॅलीबाॅल, रेस, रस्सा-कस्सी तथा अन्य लोकल खेलों का आयोजन किया जाएगा

Aug 26, 2025 - 20:13
 0  7
मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त से 31 अगस्त होगा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 
 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-08-2025
हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन जिला युवा, सेवा एवं खेल कार्यालय द्वारा 29 अगस्त, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने बताया कि इसमें विभिन्न खेल बाॅक्सिंग, कब्ड्डी, वाॅलीबाॅल, रेस, रस्सा-कस्सी तथा अन्य लोकल खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त, 2025 को शिमला के बैडमिंटन हाॅल, चौड़ा मैदान में बैडमिंटन, पिठू, रस्सी कूद, थ्री लेग रेस, जुन्गा शिमला के जुन्गा मैदान में हाॅकी ट्रायल, राजकीय महाविद्यालय ग्राउंड नेरवा (चौपाल) शिमला में कब्ड्डी व बैडमिंटन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर (रामपुर) में पिठू, वाॅलीबाॅल, खो-खो और रस्सा-कस्सी तथा इंडोर/आउटडोर स्टेडियम रोहडू, शिमला में बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल व कब्ड्डी खेलों का आयोजन किया जाएगा। 
30 अगस्त, 2025 को शिमला के नगर निगम मैदान संजौली में वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन (कर्मचारियों के लिए), राजकीय महाविद्यालय ग्राउंड नेरवा (चौपाल) शिमला में रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर, रिले 4x400, मटका फोड़ व स्किपिंग रोप, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर (रामपुर) में बाॅक्सिंग तथा इंडोर/आउटडोर स्टेडियम रोहडू, शिमला में पिठू, रस्सा कस्सी, स्किपिंग, म्यूजिकल चेयर खेलों का आयोजन किया जाएगा। 31 अगस्त, 2025 को शिमला में सीटीओ से अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान तक 5 कि.मी. रेस, राजकीय महाविद्यालय ग्राउंड नेरवा (चौपाल) शिमला में क्रॉस कंट्री 12 कि.मी., राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर (रामपुर) में मैराथन 5 कि.मी. या साइकिलिंग 10 कि.मी. तथा इंडोर/आउटडोर स्टेडियम रोहडू, शिमला में मैराथन 6 कि.मी. खेलों का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘‘हर गली, हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान’’ तथा टैगलाइन ‘‘एक घंटा खेल के मैदान में’’ रहेगा, जिसके तहत मनोरंजक और प्रतिस्पर्धी खेलों के माध्यम से शारीरिक गतिविधि समावेशिता और टीम वर्क को बढ़ावा दिया जाएगा तथा शैक्षणिक संस्थानों, संगठनों और स्थानीय समुदायों में फिटनेस की संस्कृति को प्रेरित करना होगा। उन्होंने समस्त जनता (स्थानीय पाठशालाएं व संबंधित क्षेत्र के युवाओं व बुजुर्गों) से आग्रह किया है कि वह विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस में बढ़-चढ़ कर भाग लें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow