युवती से शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म करने के आरोप में आर्मी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हिमाचल प्रदेश की युवती से शादी का झूठा वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए जाने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने एक आर्मी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

न्यूज़ एजेंसी -चंडीगढ़ 01-07-2025
हिमाचल प्रदेश की युवती से शादी का झूठा वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए जाने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने एक आर्मी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। युवती ने आरोप लगाया कि उक्त युवक ने शादी का झूठा वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए।
गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने चंडीगढ़ की जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए उसे पुलिस जांच में सहयोग करने के आदेश दिए हैं। मामला मंडी जिला के वूमन पुलिस स्टेशन पहुंचा था, जहां युवती ने शिकायत दी थी।
जांच में सामने आया कि यह कथित घटना चंडीगढ़ क्षेत्र की है। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को चंडीगढ़ पुलिस को भेज दिया था।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर युवक से मिली थी। इस दौरान दोनों में चैट शुरू हो गई। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर चंडीगढ़ के एक होटल में बुलाया जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
What's Your Reaction?






