विवि में जनोपयोगी शोध को दिया जाएगा बढ़ावा, पांच नए केंद्र होंगे स्थापित  : कुलपति प्रो. महावीर सिंह 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा है कि विवि में जनोपयोगी शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए पांच नए केंद्र स्थापित होंगे। हर शिक्षक को रिसर्च में अनिवार्य रूप से कार्य करना होगा

Jul 11, 2025 - 16:15
 0  4
विवि में जनोपयोगी शोध को दिया जाएगा बढ़ावा, पांच नए केंद्र होंगे स्थापित  : कुलपति प्रो. महावीर सिंह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-07-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा है कि विवि में जनोपयोगी शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए पांच नए केंद्र स्थापित होंगे। हर शिक्षक को रिसर्च में अनिवार्य रूप से कार्य करना होगा, अन्यथा उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी। 

कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने विशेष बातचीत में आगामी तीन साल के विवि के विकास के विजन को साझा करते हुए कहा कि प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय को उसका पुराना गौरव लौटा सकूं। विवि का शोध, अनुसंधान उपलब्धियों, छात्र सुविधाओं को लेकर देश-विदेश में नाम हो। फिजिक्स के शोध में हेल्थ, ग्रीन एनर्जी को भी जोड़ा जाए।

विश्वविद्यालय में अंतः विषयक शोध हो, जिसमें हर विभाग अपना योगदान दे। जन उपयोगी शोध-अनुसंधान करने की दिशा में कार्य होगा, जिससे विश्वविद्यालय के रिसर्च यूनिवर्सिटी के रूप में अलग पहचान बने। पांच शोध अनुसंधान केंद्र स्थापित करने को शैक्षणिक परिषद और सर्वोच्च निर्णायक संस्था कार्यकारिणी परिषद से मंजूरी दिलवा दी गई है। 

केंद्र जल्द कार्य करना शुरू कर देंगे। इन केंद्रों के बन जाने से यूजीसी और सरकार की एजेंसियों से शोध के लिए फंडिंग लेना भी आसान होगा। सभी शिक्षकों के अलग-अलग समूह में बैठकें कर नामी शोध अनुसंधान केंद्रों से एमओयू साइन करने, मिलकर शोध अनुसंधान करने के लिए निर्देश दिए हैं। शोध अनुसंधान केंद्रों में रोजगार के लिहाज से उपयोगी कोर्स भी शुरू होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow