शिक्षा मंत्री ने लीडरशिप डेवलपमेंट का प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षकों को निदेशालय से किया रवाना 

हिमाचल प्रदेश के 52 स्कूलों के शिक्षक आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे। 52 शिक्षकों में प्रिंसिपल, सीएचटी और क्लस्टर प्रमुख शामिल हैं। वीरवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लीडरशिप डेवलपमेंट का प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षकों को निदेशालय से रवाना किया

Nov 8, 2024 - 11:13
 0  12
शिक्षा मंत्री ने लीडरशिप डेवलपमेंट का प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षकों को निदेशालय से किया रवाना 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    08-11-2024

हिमाचल प्रदेश के 52 स्कूलों के शिक्षक आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे। 52 शिक्षकों में प्रिंसिपल, सीएचटी और क्लस्टर प्रमुख शामिल हैं। वीरवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लीडरशिप डेवलपमेंट का प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षकों को निदेशालय से रवाना किया। 

हिमाचल के इतिहास में यह पहली दफा है कि प्रदेश के स्कूली शिक्षकों को आईआईएम जैसे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल करने का मौका मिल रहा है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए आईआईएम का अनुभव मील का पत्थर साबित होगा। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार नई सोच और नए इनिशिएटिव के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हिमाचल में शिक्षा के विस्तार के साथ शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में नए आविष्कार हो रहे हैं और शिक्षक इसके लाभ से वंचित न रहें, इसके लिए हिमाचल के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देकर उनको नवीनतम जानकारियों से लैस किया जा रहा है। आईआईएम में ट्रेनिंग के माध्यम से प्रिंसिपल, सीएचटी और क्लस्टर प्रमुखों में लीडरशिप क्वालिटी का विकास होगा और वे बेहतर तरीके से स्कूलों का प्रबंधन भी कर पाएंगे। इसका असर शिक्षा की गुणवत्ता में भी देखने को मिलेगा।

समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा कहा कि ऐसा करने वाले हिमाचल देश का एक मात्र राज्य है, जहां शिक्षकों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देकर उनकी स्किल को बढ़ाया जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि आईआईएम से ट्रेनिंग लेना शिक्षकों के लिए एक लाइफ टाइम अचीवमेंट है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow