शिमला के गुरुद्वारा साहिब स्थित एक होटल में अचानक जोरदार धमाके से मची अफरा-तफरी 

शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के समीप गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित एक बेड एंड ब्रेकफास्ट होटल में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब होटल के एक कमरे में ब्यूटेन गैस सिलेंडर की लिकेज से जोरदार धमाका

Jan 29, 2026 - 13:58
 0  13
शिमला के गुरुद्वारा साहिब स्थित एक होटल में अचानक जोरदार धमाके से मची अफरा-तफरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-01-2026

शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के समीप गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित एक बेड एंड ब्रेकफास्ट होटल में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब होटल के एक कमरे में ब्यूटेन गैस सिलेंडर की लिकेज से जोरदार धमाका हो गया। 

धमाके से कमरे की सीलिंग और शीशे टूट गए। टूटे कांच के टुकड़े लगने से एक युवक को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और होटल के कमरे व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि धमाका किसी विस्फोटक सामग्री से नहीं, बल्कि ब्यूटेन गैस के कैंपिंग सिलेंडर में हुई लिकेज के कारण हुआ। पुलिस के अनुसार सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से कमरा गैस से भर गया और चिंगारी लगने पर धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही होटल में ठहरे अन्य लोग घबरा गए और बाहर की ओर भागे।

फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। पर्यटकों से भी अपील की जा रही है कि वे इस तरह के गैस सिलेंडर का इस्तेमाल सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow