यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-03-2025
विधायक केवल सिंह पठानिया के एक अन्य सवाल पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के पास मंदिरों के लिए 450 करोड़ रुपए है और उनका विभाग यह पैसा खर्च करना चाहता है। माता चिंतपूर्णी के यहां होने वाले उत्सव को सरकार राज्यस्तरीय उत्सव घोषित करेगी, वहीं केंद्र सरकार से अंब के रेलवे स्टेशन का नाम माता चिंतपूर्णी के नाम पर रखने व यहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाने पर भी काम करेगी।
अंब रेलवे स्टेशन का मामला विधायक सुदर्शन बबलू ने उठाया था। राज्य सरकार ने दो सालों में 20 फरवरी तक प्रदेश में 1201 विद्यालयों को मर्ज व डिनोटिफाई किया है। 17 कॉलेजों को भी डिनोटिफाई किया गया है। विधायक रणधीर शर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी। यहां बताया गया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह कॉलेज व स्कूल हैं। राज्य सरकार ने बताया कि इनमें 911 राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं, 220 राजकीय माध्यमिक पाठशालाएं, 34 राजकीय उच्च विद्यालय, 36 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं और 17 कॉलेज शामिल हैं।
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पंचायती राज विभाग के अधीन जिला परिषद कैडर में पंचायत सचिव के 795 पद रिक्त चल रहे हैं। विधायक डॉ. जनक राज के प्रश्न के उत्तर में अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में पंचायती राज विभाग के अधीन जिला परिषद कैडर में पंचायत सचिव के कुल 389 पद सृजित किए गए थे। इसमें संबंधित श्रेणी के नियुक्ति एवं सेवा शर्ते नियमों में सिलाई अध्यापक संवर्ग को 20 प्रतिशत कोटे के 81 पदों को वर्ष 2022 में भर दिया है।