सीविल सप्लाई कार्पोरेशन हमीरपुर के गोदामों में पहुंचा प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा
सीविल सप्लाई कार्पोरेशन हमीरपुर के गोदामों में प्राकृतिक खेती से तैयार हिम भोग का हिम मक्की आटा पहुंच गया है, जिसे हमीरपुर और ऊना जिला के डिपुओं को भेजना शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 08-01-2025
सीविल सप्लाई कार्पोरेशन हमीरपुर के गोदामों में प्राकृतिक खेती से तैयार हिम भोग का हिम मक्की आटा पहुंच गया है, जिसे हमीरपुर और ऊना जिला के डिपुओं को भेजना शुरू कर दिया है। एक किलो और पांच किलो की पैकिंग में राशनकार्ड धारकों को ऑग्रेनिक मक्की का आटा 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मुहैया करवाया जा रहा है।
ऊना जिला के सभी पांचों गोदामों में हिम मक्की आटे की खेप पहुंच चुकी है और अब तक डिपुओं के माध्यम से 30 क्विंटल आटा बिक भी चुका है। जबकि हमीरपुर जिला के चार गोदामों में हिम मक्की आटे की 25 क्विंटल खेप पहुंच गई है और शेष चार गोदामों में भी एक-दो दिनों के अंदर आटे की खेप पहुंच जाएगी।
हमीरपुर और ऊना जिला के करीब 620 सस्ते राशन की दुकानों के माध्यम से 250 क्विंटल हिम मक्की आटा सेलआउट करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने कमर कस ली है। वे गोदाम इंचार्ज से लगातार फीडबैक ले रहे हैं कि कहां-कहां हिम मक्की आटे की सप्लाई डिपुओं को भेजी जा रही है।
डिपुओं को उनकी डिमांड के मुताबिक ही मक्की का आटा भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें बेचने में भी आसानी हो। क्योंकि यह मक्की बिना खाद और बिना दवाई के तैयार की गई है। ऐसे में मक्की का आटा खाने में भी काफी स्वादिष्ट है।
संजीव वर्मा, एरिया मैनेजर, सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर का कहना है कि हमीरपुर और ऊना के सस्ते राशन के डिपुओं में प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा डिपुओं के माध्यम से मुहैया करवाया जा रहा है। दोनों जिलों में 250 क्विंटल मक्की आटा बेचने का लक्ष्य रखा गया है।
What's Your Reaction?