सुन्नी शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद का रहा सराहनीय प्रयास : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में नगर परिषद सुन्नी द्वारा आयोजित "स्वच्छ शहर  समृद्ध शहर" कार्यक्रम

Mar 1, 2025 - 17:11
 0  14
सुन्नी शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद का रहा सराहनीय प्रयास : विक्रमादित्य सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      01-03-2025

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में नगर परिषद सुन्नी द्वारा आयोजित "स्वच्छ शहर  समृद्ध शहर" कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला से 10 फरवरी को किया था । यह अभियान 10 फरवरी से 9 मार्च,  2025 तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। 

जिसके तहत विभिन्न विभागों के तालमेल से स्कूल एवं  महाविद्यालयों के बच्चों, पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्थाओं के वॉलेंटियर्स का सहयोग लिया जा रहा है। सुन्नी नगर परिषद क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने तथा विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए परिषद ने अपना सहयोग एवं योगदान दिया।

वाराणसी घाट की तर्ज पर सुन्नी में भी सतलुज के किनारे बड़े स्तर का घाट बनाया जाएगा, जिस पर हर साल सतलुज आरती का आयोजन किया जाएगा । साथ ही लोग अपने धार्मिक कार्य भी पूर्ण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नगर पंचायत सुन्नी को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। 

इस वर्ष होने वाली जनगणना के आंकड़ों के उपरांत ही पुनः नगर पंचायत सुन्नी को नगर पालिका बनाने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयानुसार आगामी दस दिनों के भीतर सुन्नी में स्थाई रूप से उपमंडलाधिकारी कार्यालय खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुन्नी में शीघ्र ही मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा। 

इस अवसर पर पंचायत समिति बसंतपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, बीडीसी सदस्य योगराज, अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा एवं समस्त पार्षद, नोटिफाईड पार्षद कपिल गुप्ता तथा आशा कंवर, तहसीलदार चंद्र मोहन, नायब तहसीलदार एवं समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी,  कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत सुन्नी हिमेश पाल,विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow