सोलन ज़िला में 70 प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा योजना लाभार्थियों का ई.केवाईसी सत्यापन पूर्ण

सोलन ज़िला में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के 70 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों का ई.केवाईसी सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह जानकारी आज यहां ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी ने दी। गावा सिंह नेगी ने कहा कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों का ई.केवाईसी 31 अगस्त, 2025 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि ई.केवाईसी पूर्ण होने से सामाजिक सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन में और अधिक पारदर्शिता आएगी तथा लाभ लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचेंगे

Aug 28, 2025 - 19:11
 0  6
सोलन ज़िला में 70 प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा योजना लाभार्थियों का ई.केवाईसी सत्यापन पूर्ण


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-08-2025


सोलन ज़िला में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के 70 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों का ई.केवाईसी सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह जानकारी आज यहां ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी ने दी। गावा सिंह नेगी ने कहा कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों का ई.केवाईसी 31 अगस्त, 2025 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि ई.केवाईसी पूर्ण होने से सामाजिक सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन में और अधिक पारदर्शिता आएगी तथा लाभ लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचेंगे। 

उन्होंने सोलन ज़िला के सभी सामाजिक सुरक्षा योजना लाभार्थियों से आग्रह किया कि 31 अगस्त, 2025 तक ई.केवाईसी पूरा करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ई.केवाईसी प्रक्रिया के लिए लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य ई कल्याण मोबाइल ऐप पर किया जा रहा है। यह कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा है। ज़िला के सभी 1281 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ई.केवाईसी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई.केवाईसी सत्यापन के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थी अपने समीप के आंगनबाड़ी केन्द्र में सम्पर्क करें और अपना आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाकर यह कार्य पूर्ण करवाएं।
ज़िला कल्याण अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सोलन ज़िला में कुल 52479 सामाजिक सुरक्षा योजना लाभार्थी हैं। इनमें से 36488 लाभार्थियों का ई.केवाईसी पूरा कर लिया गया है। गावा सिंह नेगी ने कहा कि सोलन ज़िला के अर्की में 2605, बद्दी में 3701, दाड़लाघाट में 3634, कण्डाघाट में 1933, कसौली में 2444, कृष्णगढ़ में 2032, कुनिहार में 1333, लोहारघाट में 1039, ममलीग में 955, नालागढ़ में 4373, पंजेहरा में 3330, परवाणू में 477, रामशहर में 2381 और सोलन में 6251 सामाजिक सुरक्षा योजना लाभार्थियों का ई.केवाईसी कर लिया गया है।
 उन्होंने ज़िलावासियों से आग्रह किया कि अपने समीप के सामाजिक सुरक्षा योजना लाभार्थियों को ई.केवाईसी योजना के बारे में सूचित करें ताकि ज़िला के सभी सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य पूरा किया जा सके। इस कार्य के पूर्ण होने से लाभार्थी एवं विभाग को भविष्य में कार्य करने में सरलता प्राप्त होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow