स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने ली जिला स्तरीय बैठक

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आज उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। उपायुक्त ने इस अवसर पर एसएचवीआर के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सतत विकास के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

Oct 30, 2025 - 17:56
 0  5
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने ली जिला स्तरीय बैठक

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  30-10-2025
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आज उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। उपायुक्त ने इस अवसर पर एसएचवीआर के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सतत विकास के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में स्वच्छता, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं तथा नागरिक दायित्वों को प्रोत्साहित करना है, ताकि विद्यार्थियों को एक स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ शिक्षण वातावरण प्राप्त हो सके। 
बैठक में उप निदेशक स्कूल शिक्षा (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा नीलम कुमारी ने बताया कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के अंतर्गत ऊना जिले के सभी विद्यालयों का पंजीकरण और स्व-मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले यह पहल “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” के रूप में आरंभ की गई थी, जिसे अब उन्नत करते हुए “स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग” के रूप में लागू किया गया है, ताकि विद्यालयों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ऊना जिले के सभी सरकारी और कुछ निजी विद्यालयों को एसएचवीआर पोर्टल एवं “स्वच्छ एवं हरित विद्यालय” मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकृत किया गया है। 
विद्यालयों ने स्वच्छता, जल उपयोग, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय पहल और स्वच्छ व्यवहार जैसे विभिन्न मानकों पर स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट के साथ आवश्यक फोटोग्राफ अपलोड किए हैं। प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यालयों ने 3 से 5 स्टार तक की स्व-मूल्यांकन रेटिंग दी है। जिला स्तरीय समिति द्वारा इन पात्र विद्यालयों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को चार श्रेणियों ग्रामीण श्रेणी-एक बाल वाटिका से कक्षा 8 तक, ग्रामीण श्रेणी-दो कक्षा 9 से 12 तक,  शहरी श्रेणी-एक बाल वाटिका से कक्षा 8 तक, शहरी श्रेणी-दो कक्षा 9 से 12 तक में विभाजित किया गया है। 
इनमें से 6 ग्रामीण विद्यालय (प्रत्येक श्रेणी से 3) तथा 2 शहरी विद्यालय (प्रत्येक श्रेणी से 1) को 15 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रक्रिया के लिए नामांकित किया जाएगा। मूल्यांकन के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नीलम कुमारी, उप निदेशक स्कूल शिक्षा (गुणवत्ता) सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्य डाइट देहलां राकेश अरोड़ा, डॉ. पी.एस. राणा सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow