यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-10-2025
भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल की मोर्निंग ऐसेम्बली में स्कूल के मुख्या अध्यापिका सीमा वर्मा , अंजना , प्रीति , रक्षा तौमर , केन्द्रीय स्कूल की इंचार्ज अमिता कश्यप व अन्य सभी अध्यापकों ने भाग लिया। शिविर में जनवादी महिला समिति की आशा शर्मा , सेवती कमल तथा समिति पूर्व राज्य अध्यक्ष सन्तोष कपूर ने भाग लिया।
सन्तोष कपूर ने कहा कि नशा आज पूरे समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और यह समाज में बिमारी की तरह फैल रहा है। इसलिए हम समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस समस्या को सामाजिक बिमारी की तरह देखें तथा समस्या को सामाजिक रूप से समाधान के लिए सभी लोग आगे आएं। अगर स्कूल में बच्चों के सहयोगी रिश्तेदारी , पड़ोस में कोई संदिग्ध या नशे का शिकार युवक -युवती के बारे में पता चले तो अपने बड़ों को जैसे परिजनों या गुरुजनों से बातचीत करके अपने साथी को बचाने में मदद करें।
शिकार हुए युवक - युवती को मेडिकल काउंसलिंग के प्रेरित करने में मदद करें तथा शिकार हुए बच्चों के साथ दंडित करने वाला व्यवहार न करके सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने की अपील की गई। उपस्थित सभी छात्रों से अपील की गई कि कोई भी विपरीत परिस्थितियों में अपने बड़ों के साथ बातचीत करें तथा बातचीत करके समस्याओं के सामाधान निकालने की कोशिश करें और आवेश में आकर कोई भी ग़लत क़दम न उठाए।