सड़कों पर सड़ रहा एचपीएमसी का सेब , राकेश डोगरा ने शिमला ज़िला के मंत्रियों पर साधा निशाना 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश डोगरा ने बागवानी बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के सेब के सड़ने के मुद्दे पर राज्य सरकार और शिमला ज़िला के मंत्रियों पर तीखा प्रहार किया है। डोगरा ने आरोप लगाया कि जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग और चौपाल जैसे महत्वपूर्ण सेब उत्पादक क्षेत्रों की सड़कों पर आज भी एचपीएमसी का सेब सड़ रहा है, जबकि शिमला ज़िला के तीनों मंत्री 'कुंभकर्णी नींद' में सोए हुए हैं

Oct 27, 2025 - 18:26
 0  5
सड़कों पर सड़ रहा एचपीएमसी का सेब , राकेश डोगरा ने शिमला ज़िला के मंत्रियों पर साधा निशाना 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-10-2025

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश डोगरा ने बागवानी बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के सेब के सड़ने के मुद्दे पर राज्य सरकार और शिमला ज़िला के मंत्रियों पर तीखा प्रहार किया है। डोगरा ने आरोप लगाया कि जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग और चौपाल जैसे महत्वपूर्ण सेब उत्पादक क्षेत्रों की सड़कों पर आज भी एचपीएमसी का सेब सड़ रहा है, जबकि शिमला ज़िला के तीनों मंत्री 'कुंभकर्णी नींद' में सोए हुए हैं। राकेश डोगरा ने स्थिति की गंभीरता बताते हुए कहा कि सड़े हुए सेबों की बोरियां अब नालों के पास तक पहुँच चुकी हैं, जिससे पेयजल योजनाएं दूषित हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में यही सड़ा हुआ सेब पानी के ज़रिए लोगों के घरों तक बीमारी और संक्रमण फैलाएगा। 
प्रदेश अभी तक प्राकृतिक आपदा से उबरा भी नहीं था कि अब सरकार जानबूझकर सड़े सेब सड़कों पर छोड़कर संक्रमण फैलाने पर तुली है। डोगरा ने ज़ोर देकर कहा कि सड़ी सेब की बोरियां अब बागवानों के लिए एक आफत बन चुकी हैं और नदियों तथा नालों में फेंका जा रहा यह सड़ा सेब जनस्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई के कांग्रेस नेता, शिक्षा मंत्री के मंच पर खड़े होकर यह 'हल्की बात' कह रहे हैं कि “अगर सेब की बोरियां सड़ रही हैं तो बागवानों का क्या नुकसान? इतना ही नहीं, डोगरा ने दावा किया कि इन नेताओं ने बागवानों से यह तक कह दिया कि बोरियों की पर्ची को ही चेक समझो। 
हैरानी इस बात की है कि बागवानों से पिछला एम आई एस के तहत खरीदे सेब का करोड़ों रुपए का भुगतान अभी तक लंबित है और कांग्रेस के नेता ऐसी बाते कर रहे है। राकेश डोगरा ने बागवानी मंत्री और शिक्षा मंत्री  बागवानी के मुद्दों पर चुप रहने और निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस साल जब बागवानों को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब शिक्षा मंत्री अपने क्षेत्र से ही गायब रहे। उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस सड़ते सेब का उचित निस्तारण करे और बागवानों को हुए नुकसान के लिए तुरंत कदम उठाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow