हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक माैसम के खराब बने रहने के आसार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक माैसम के खराब बने रहने के आसार हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान सुजानपुर टिहरा में 37.0, पांवटा साहिब 22.0, कांगड़ा 17.6, भटियात 15.1, नगरोटा सूरियां 14.0, कोठी 13.0, निचार 9.2, जोगिंद्रनगर 9.0, पालमपुर 7.0, धर्मशाला 3.4, देहरा गोपीपुर 3.0, पंडोह 3.0, गुलेर 2.4

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2025
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक माैसम के खराब बने रहने के आसार हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान सुजानपुर टिहरा में 37.0, पांवटा साहिब 22.0, कांगड़ा 17.6, भटियात 15.1, नगरोटा सूरियां 14.0, कोठी 13.0, निचार 9.2, जोगिंद्रनगर 9.0, पालमपुर 7.0, धर्मशाला 3.4, देहरा गोपीपुर 3.0, पंडोह 3.0, गुलेर 2.4, रोहड़ू 2.0 व जोत में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
शिमला में भी आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 1 से 4 अक्तूबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 6 अक्तूबर को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
7 अक्तूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
What's Your Reaction?






