शिमला में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम, राष्ट्रपिता की प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस ने देश भर में मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-01-2026
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस ने देश भर में मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. मौन प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं के हाथ में मनरेगा बचाओ की तख्तियां नज़र आयी।
शिमला शहर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मनरेगा का में बदलाव दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सोच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ख़िलाफ है।
आज देश की युवा पीढ़ी को भी यह जानने का मौक़ा मिला है कि कौन-सा विचार राष्ट्रपिता के ख़िलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश भर में गांवों तक मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में संग्राम को जन जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।
शिमला शहर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने महात्मा गांधी का नाम हटाने के साथ रोज़गार गारंटी में बदलाव का विरोध किया. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि UPA सरकार के दौरान मनरेगा में रोज़गार की गारंटी थी।
अब बदलाव के बाद न सिर्फ़ राष्ट्रपिता का नाम हटाया गया है, बल्कि रोज़गार की गारंटी को भी खत्म कर गया है.उन्होंने कहा कि देशभर में इसे लेकर रोष है.कांग्रेस पार्टी घर-घर तक इस संग्राम के ज़रिए गांधी विरोधी सोच को ले जाने का काम करेगी।
What's Your Reaction?

