भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम-श्री के अंतर्गत सिरमौर जिले का नाहन स्कूल सर्वश्रेष्ठ घोषित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-07-2025
जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाहन को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम-श्री के अंतर्गत सिरमौर जिले का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया है। इसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा संगम के दौरान की गई।
इस अवसर पर देश भर के कई स्कूल इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे, जिनमें नाहन का यह कन्या विद्यालय भी शामिल था। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशिमा राघव उपस्थित रहीं।
पीएम-श्री योजना के अंतर्गत चयनित स्कूलों को आधुनिक कंप्यूटर लैब्स, भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान की प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, तथा कौशल विकास शिक्षा जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। नाहन स्थित इस सरकारी बालिका विद्यालय में ये सभी सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं, जिसके चलते इसे सिरमौर जिले का सर्वश्रेष्ठ पीएम-श्री स्कूल चुना गया।
What's Your Reaction?






