पूर्व सरकार में कस्टमाइज पैकेज का नाम देखकर उद्योग लगाने के नाम पर हुआ घोटाला, सरकार करेगी जांच  : सीएम 

हिमाचल विधानसभा में उद्योगों के प्रश्न पर हंगामा हो गया. सदन के भीतर मुख्यमंत्री के जवाब से नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया

Aug 26, 2025 - 15:28
Aug 26, 2025 - 15:29
 0  9
पूर्व सरकार में कस्टमाइज पैकेज का नाम देखकर उद्योग लगाने के नाम पर हुआ घोटाला, सरकार करेगी जांच  : सीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-08-2025

हिमाचल विधानसभा में उद्योगों के प्रश्न पर हंगामा हो गया. सदन के भीतर मुख्यमंत्री के जवाब से नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के समय कस्टमाइज पैकेज का नाम देकर उद्योग लगाने के नाम पर घोटाला हुआ सरकारी इसकी गंभीरता से जांच करेगी। 
सुक्खू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह कन्फ्यूजन और परेशान है। भाजपा 5 गुटों में बंटी हुई है और यह विपक्ष परेशानी की वजह है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व उद्योग मंत्री ने भ्रष्टाचार को नियमों का रूप देने का प्रयास किया। 

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने कंपनियों को बेहद कम दामों पर जमीनें दी गईं और सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। उन्होंने कहा कि स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट दी गई और 4000 बीघा जमीन 1 रुपए प्रति मीटर स्क्वेयर और 300 बीघा जमीन 3 रुपए मीटर स्क्वेयर की दर पर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्टमाइज पैकेज का नाम देकर उद्योग लगाने के नाम पर घोटाला हुआ है। 

सरकार गंभीरता से इसकी जांच करेगी। वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के विपक्ष द्वारा किए जा रहे बॉयकॉट मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बायकॉट की वजह राजस्व मंत्री मंत्री सत्य बोलना हैं। इसलिए विपक्ष उनका बायकॉट कर रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि पांच गुटों में बंटी भाजपा है और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर परेशान हैं कि अपनी कुर्सी बचाएं या उनकी कुर्सी खींचने वालों को संभालें।

प्रदेश में भारी बारिश से उपजे हालातों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देर रात से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि DC के स्तर पर शिक्षण संस्थानों को बंद या खुले रखने का निर्णय लेने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow