कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खीरगंगा ट्रैक रूट पर दो पर्यटक भटके रास्ता, आधी रात्रि को किया रेस्क्यू  

प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खीरगंगा ट्रैक रूट पर बीते शनिवार को दो पर्यटकों रास्ता भटक गए। पर्यटकों को रास्ता ढूंढते-ढूंढते रात हो गई। इसके बाद पर्यटकों ने 112 नंबर का कॉल की

Jan 5, 2025 - 14:00
Jan 5, 2025 - 14:03
 0  32
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खीरगंगा ट्रैक रूट पर दो पर्यटक भटके रास्ता, आधी रात्रि को किया रेस्क्यू  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    05-01-2025

प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खीरगंगा ट्रैक रूट पर बीते शनिवार को दो पर्यटकों रास्ता भटक गए। पर्यटकों को रास्ता ढूंढते-ढूंढते रात हो गई। इसके बाद पर्यटकों ने 112 नंबर का कॉल की। इसके बाद तुरंत एसडीएम कुल्लू रेस्क्यू को लेकर मणिकर्ण पुलिस और द लिटल रेबल एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू पार्वती वैली की टीम को भेजा और रेस्क्यू टीम ने आधी रात को पर्यटकों को ढूंढा और सुरक्षित मणिकर्ण कसोल पहुंचा।

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय सृजन द्विवेदी निवासी नेमीनगर विशाली नगर जयपुर अपनी दोस्त के साथ खीरगंगा ट्रैक रूट पर निकले। इस दौरान जाते समय ही रास्ता भटक गए थे। ऐसे में सहायता के लिए होटल मैनेजर को संपर्क किया। लेकिन मोबाइल नेटवर्क ठीक नहीं होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। उसके बाद 112 नंबर पर कॉल करके यह सारी सूचना दी। 

जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू करने के लिए टीम गठित की और ट्रैक रूट पर फंसे पर्यटकों को सुरक्षित मणिकर्ण पहुंचाया। जहां से उन्हें उस कैंपिंग साइट भेज दिया गया है जहां उन्होंने अपने ठहरने के लिए बुकिंग कर रखी है।

मणिकर्ण पुलिस और द लिटल रेबल एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू पार्वती वैली के निदेशक शिव राम और उनकी आठ सदस्यीय टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक आधी रात को अंजाम दिया है। 

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसने मौके पर जाकर पर्यटकों को ट्रैक कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। दोनों पर्यटकों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। जिसके चलते उन्हें अब वापस भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow