सैन्य कार्रवाई को देखते हुए 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड्डयन गतिविधियां 14 मई तक अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश 

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई को देखते हुए हिंडन, श्रीनगर, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट और भुज समेत 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड्डयन गतिविधियां 14 मई तक अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश

May 10, 2025 - 16:42
May 10, 2025 - 16:45
 0  23
सैन्य कार्रवाई को देखते हुए 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड्डयन गतिविधियां 14 मई तक अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    10-05-2025

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई को देखते हुए हिंडन, श्रीनगर, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट और भुज समेत 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड्डयन गतिविधियां 14 मई तक अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबद्ध विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन संबंधी कारणों से नौ से 14 मई 2025 तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी तरह के नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है।

मंत्रालय ने कहा है कि नोटिस टू एयरमैन (नोटम) के अनुसार उधमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज,बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट,पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow