कर्मेंद्र सिंह से लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर पांच सूत्रिय मांगों का ज्ञापन किया प्रेषित  

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से प्रतिनिधिमंडल रूप में मुलाकात

Dec 2, 2024 - 19:25
Dec 2, 2024 - 20:59
 0  5
कर्मेंद्र सिंह से लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर पांच सूत्रिय मांगों का ज्ञापन किया प्रेषित  

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार    02-12-2024

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से प्रतिनिधिमंडल रूप में मुलाकात कर मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के क्रियान्वन को लेकर विस्तारित रूप से चर्चा कर लघु व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया।

इस अवसर पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को अवगत कराया उत्तराखंड सरकार की ओर से नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति का गठन किया हुआ है। 

लेकिन 1 वर्ष से फेरी समिति की बैठक आयोजित नहीं की गई है जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा पूर्व के चिन्हित 15 वेंडिंग जोन में से चार वेंडिंग जोन विकसित कर दिए गए लेकिन सभी वेंडिंग जोन में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा न होने के कारण केंद्र और राज्य की स्ट्रीट वंडर्स जनकल्याणकारी योजनाएं दम तोड़ रही हैं। 

उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से यह भी मांग की की महिला पिक वेंडिंग जोन की समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन नगर निगम सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विद्युत विभाग पेयजल सभी विभागों की सामूहिक रूप से बैठक कर महिला पिक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं को उचित स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जाना न्याय पूर्ण होगा।

लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासित करते हुए जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया के शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक आयोजित कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की सभी न्याय संगत मांगों के निदान व प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना व उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमवाली के नियम अनुसार योजनाबद्ध तरीक़े से लागु किए जाने को लेकर आदेशित किया।

जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात करते प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार, कमल सिंह, सुनील कुकरेती, कपिल कुमार, मनीष, ओमप्रकाश भाटिया, फूल सिंह, सचिन, आजम अंसारी, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, नम्रता सरकार, पुष्पा दास, सावित्री, मधु आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow