11 सितंबर को सिरमौर बिजली बोर्ड कार्यालय का होगा घेराव,अधीक्षण अभियंता को सौंपा मांग पत्र 

हिमाचल सरकार और बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का हिमाचल किसान सभा सिरमौर लगातार विरोध जता रही है और इसी कड़ी में आज एक मांग पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया। जिसमें इस नीति को वापस लेने की मांग

Aug 28, 2025 - 16:58
 0  14
11 सितंबर को सिरमौर बिजली बोर्ड कार्यालय का होगा घेराव,अधीक्षण अभियंता को सौंपा मांग पत्र 

स्मार्ट मीटर लगाने की विरोध में किसान सभा ने अधीक्षण अभियंता को दिया अल्टीमेटम

इस निर्णय से सरकार निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने की कर रही कोशिश

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     28-08-2025

हिमाचल सरकार और बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का हिमाचल किसान सभा सिरमौर लगातार विरोध जता रही है और इसी कड़ी में आज एक मांग पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया। जिसमें इस नीति को वापस लेने की मांग की गई।

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल किसान सभा सिरमौर इकाई के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट मीटर सरकार द्वारा लिया गया किसान, मज़दूर व गरीब जनता विरोधी फैसला है जिसे तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की आवश्यकता है। 

इस नीति के कारण गरीब के घर से बत्ती गुल हो जायगी तथा किसानी मे इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का इस्तेमाल प्रभावित हो जायगा जिसके परिणामस्वरूप क़ृषि पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस नीति से आम आदमी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा जिसका वहन करना आम परिवार के लिए मुश्किल है।

स्मार्ट मीटर नीति से बिजली बोर्ड मे रोजगार भी प्रभावित होगा। यह नीति बड़े पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाने व बिजली सेवा के पूर्ण निजीकरण के लिए पहल है। बिजली सेवा को सरकारी नियंत्रण से बाहर करने की साजिश है जिसे जनहित मे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि आज मांग पत्र के माध्यम से अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है यदि सरकार ने अपने निर्णय को वापस नहीं लिया तो 11 सितंबर को जिला मुख्यालय नाहन स्थित बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में किसान व मजदूर शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow