सड़क बनाने के लिए कांग्रेस नेता ने कटवाए 400 हरे पेड़ , संगड़ाह की कमलेश ने मुख्यमंत्री और राज्य पाल को भेजी शिकायत

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह साथ लगते शिल्ला जंगल में गैरकानूनी रूप से सड़क निर्माण के लिए 400 के करीब पेड़ गिरने की शिकायत स्थानीय महिला कमलेश देवी ने एसडीएम संगड़ाह , डीएफओ रेणुका जी , डीसी सिरमौर , प्रदेश सरकार व राज्यपाल को भेजी है। शिकायत पत्र की प्रति जारी करते हुए पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गत 29 व 30 सितंबर को शिकायत भेजी गई

Oct 11, 2025 - 14:19
Oct 11, 2025 - 14:35
 0  9
सड़क बनाने के लिए कांग्रेस नेता ने कटवाए 400 हरे पेड़ , संगड़ाह की कमलेश ने मुख्यमंत्री और राज्य पाल को भेजी शिकायत
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  11-10-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह साथ लगते शिल्ला जंगल में गैरकानूनी रूप से सड़क निर्माण के लिए 400 के करीब पेड़ गिरने की शिकायत स्थानीय महिला कमलेश देवी ने एसडीएम संगड़ाह , डीएफओ रेणुका जी , डीसी सिरमौर , प्रदेश सरकार व राज्यपाल को भेजी है। शिकायत पत्र की प्रति जारी करते हुए पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गत 29 व 30 सितंबर को शिकायत भेजी गई। 
इस शिकायत पर अब तक संबंधित विभागों के स्थानीय कर्मचारियों ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता के अनुसार बान के जंगल में एक कांग्रेस नेता एवं प्रभावशाली शख्स द्वारा बनवाई गई दो किलोमीटर के करीब इस सड़क के शुरुआती हिस्से पर पंचायत का भी बजट भी खर्च करवाया गया है , जबकि इस अनावश्यक सड़क के साथ कोई भी गांव अथवा 5 से 6 घरों वाली बस्ती भी नहीं लगती। उन्होंने कहा कि उनके पास सड़क के कुछ वीडियो भी मौजूद है और शिकायत के साथ निर्माणाधीन सड़क की फोटो भी भेजी गई है। 
शिकायत पत्र में उन्होंने नियमों की अनदेखी कर कांग्रेस नेता पर करीब 30 लाख रुपए प्रति बीघा शामलात भूमि बेचने के भी आरोप लगाए‌। उधर पंचायत सचिव लेख राज ने बताया कि  पंचायत द्वारा करीब दो लाख की लागत से बिना पेड़ों वाली जमीन पर केवल 250 मीटर के करीब सड़क बनाई गई है। इसके आगे सड़क संभवत खुद जमीन के मालिक द्वारा बनाई गई हो। उधर वन विभाग के बीओ संगड़ाह ने कहा कि डीएफओ के निर्देशानुसार मामले की जांच की जा रही है और पटवारी से जमीन की रिपोर्ट आना बाकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow