आपदा प्रभावितों के लिए राज्यपाल ने भेजी राहत सामग्री , लोगों में जरा भी मानवता है तो वनों को काटना करें बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई है लोग बेघर हो गए हैं। आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए राजभवन शिमला से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज तीन पिक अप में राहत सामग्री भेजी है जिसमें कंबल , त्रिपाल , किचन सेट सहित अन्य सामग्री है। राज्यपाल ने आपदा प्रभावितों की मदद करने की अपील की है।

Jul 6, 2025 - 19:42
Jul 6, 2025 - 20:04
 0  9
आपदा प्रभावितों के लिए राज्यपाल ने भेजी राहत सामग्री , लोगों में जरा भी मानवता है तो वनों को काटना करें बंद


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  06-07-2025


हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई है लोग बेघर हो गए हैं। आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए राजभवन शिमला से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज तीन पिक अप में राहत सामग्री भेजी है जिसमें कंबल , त्रिपाल , किचन सेट सहित अन्य सामग्री है। राज्यपाल ने आपदा प्रभावितों की मदद करने की अपील की है। 

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने मंडी जिला में भारी नुकसान किया है जिससे उबरने के लिए प्रभावितों को काफी समय लग जाएगा ऐसे में समाज के सभी लोगों को मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। राजभवन ने आज कुछ राहत सामग्री भेजी है।जरूरत के अनुसार भविष्य में और राहत सामग्री भेजी जाएगी। 
इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मंडी और कुल्लू जिस तरह से लकड़ी बहकर आई है वह इस बात का प्रमाण है कि बड़े स्तर पर वनों को काटा जा रहा है और उसके बाद भी यह कहना कि कुछ नहीं हुआ है यह मानवता को शर्मसार करने वाला है। अगर वन काटुओं में थोड़ी भी मानवता बची है तो हिमालय को बर्बाद करना बंद करें और हिमाचल के जंगलों को बचाने का काम करें जिसके लिए हिमाचल जाना जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow