नासिर यूसुफजई के संग्रह धूप का सफर गजल का लोकार्पण , पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने किया विमोचन

नाहन के निजी रेस्तरां में प्रदेश के जाने-माने गजलकार नाहन निवासी नासिर यूसुफजई के तीसरे गजल संग्रह " धूप का सफर" का लोकार्पण समारोह हुआ। इसमें कला प्रेमी पूर्व विधायक और हिमफैड व प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी विशिष्ट अतिथि रही। कंवर अजय बहादुर सिंह ने गजल संग्रह का लोकार्पण कर पहली प्रति चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू को प्रदान की

Feb 6, 2025 - 19:54
Feb 6, 2025 - 20:15
 0  18
नासिर यूसुफजई के संग्रह धूप का सफर गजल का लोकार्पण , पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने किया विमोचन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-02-2025
नाहन के निजी रेस्तरां में प्रदेश के जाने-माने गजलकार नाहन निवासी नासिर यूसुफजई के तीसरे गजल संग्रह " धूप का सफर" का लोकार्पण समारोह हुआ। इसमें कला प्रेमी पूर्व विधायक और हिमफैड व प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी विशिष्ट अतिथि रही। कंवर अजय बहादुर सिंह ने गजल संग्रह का लोकार्पण कर पहली प्रति चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू को प्रदान की। 
उन्होंने कहा कि नासिर यूसुफजई प्रदेश के जाने माने लेखक हैं, इनकी बहुत अच्छी पुस्तकें निकली हैं, जिसे मैने खुद भी पढ़ा है। यह गौरव का विषय है कि इनके जैसा कलाकार नाहन से है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी उनकी अभिव्यक्ति विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से पाठकों के बीच पहुंचेगी। गौरतलब रहे कि नासिर का पहला गजल संग्रह इब्तिदा , का पहला संस्करण मार्च 2014 में निकला था। इसका लोकार्पण विश्व ख्याति प्राप्त गजल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन ने किया था। 
उसके दो और संस्कारण निकल चुके हैं। इसके बाद 2015 में महिया संग्रह इश्क इबादत है। 2023 में दूसरा गजल संग्रह तुम याद आये , प्रकाशित हुआ। अब तीसरे गजल संग्रह धूप का सफर पाठकों के लिए सामने आया है। इसके अलावा कब याद न वो आये , माहिया संग्रह प्रकाशनाधीन है जो बहुत जल्द पाठकों के बीच होगा। लोकार्पण समारोह में जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, शायर दीपराज विश्वास, जावेद उल्फत, साहित्यकार प्रभात कुमार व पंकज तन्हा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow