मुख्यमंत्री ने पॉलिटिव देखभाल वाहन को रवाना किया , गंभीर रोगियों को घरद्वार पर मिलेगी चिकित्सा सुविधा 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कैंसर रोगियों व अस्पताल जाने में असमर्थ और अन्य रोगी जो लंबे समय से बीमार है, को घर-द्वार पर उपशामक देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सा पेशावरों की एक समर्पित टीम और वाहन को रवाना किया। इस टीम में उपशामक देखभाल में प्रशिक्षित एक चिकित्सक, एक समाजशास्त्री तथा एक नर्स शामिल हैं जो आईजीएमसी शिमला में रेडियोथेरेपी एवं ऑन्कोलॉजी विभाग के अन्तर्गत रोगियों को स्वास्थ्य देखभाल करेंगे।

Jan 1, 2025 - 19:08
Jan 1, 2025 - 19:30
 0  12
मुख्यमंत्री ने पॉलिटिव देखभाल वाहन को रवाना किया , गंभीर रोगियों को घरद्वार पर मिलेगी चिकित्सा सुविधा 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   01-01-2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कैंसर रोगियों व अस्पताल जाने में असमर्थ और अन्य रोगी जो लंबे समय से बीमार है, को घर-द्वार पर उपशामक देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सा पेशावरों की एक समर्पित टीम और वाहन को रवाना किया। इस टीम में उपशामक देखभाल में प्रशिक्षित एक चिकित्सक, एक समाजशास्त्री तथा एक नर्स शामिल हैं जो आईजीएमसी शिमला में रेडियोथेरेपी एवं ऑन्कोलॉजी विभाग के अन्तर्गत रोगियों को स्वास्थ्य देखभाल करेंगे। 
यह पहल प्रदेश में सिप्ला फाउंडेशन तथा कैन सपोर्ट इंडिया के सहयोग से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल रोगियों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह टीम रोगियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आईजीएमसी शिमला के चिकित्सकों के साथ गहन परामर्श में कार्य करेगी। चिकित्सा देखभाल के अलावा टीम में शामिल समाजशास्त्री रोगियों की सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य करेगी और उनकी चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करेंगे। 
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इस पहल के अन्तर्गत मरीजों को दवाइयां और ड्रेसिंग किट निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। शुरुआत में यह सेवा आईजीएमसी शिमला के 40 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले मरीजों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल गंभीर रूप से बीमार मरीजों को विशेष देखभाल प्रदान करने और घर-द्वार पर आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में कारगर साबित होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow