पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाना हमारी प्राथमिकता , पीएमजीएसवाई के तहत 2300 करोड़ से बनेगी सड़कें : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलहोग में 1.14 करोड़ रुपए की लागत से बने नए पंचायत घर का लोकार्पण किया। जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने पंचायत में नया पंचायत घर बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नए आदर्श पंचायत घर बना रही है

Nov 25, 2025 - 19:00
Nov 25, 2025 - 19:50
 0  5
पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाना हमारी प्राथमिकता , पीएमजीएसवाई के तहत 2300 करोड़ से बनेगी सड़कें : विक्रमादित्य सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  25-11-2025
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलहोग में 1.14 करोड़ रुपए की लागत से बने नए पंचायत घर का लोकार्पण किया। जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने पंचायत में नया पंचायत घर बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नए आदर्श पंचायत घर बना रही है। एक साल के समय में यह भवन बनकर जनता के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत से जुड़े कार्यों में इस भवन के बनने से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले चलहोग पंचायत शकराह पंचायत का हिस्सा हुआ करती थी। इस पंचायत की जनसंख्या 402 के आसपास है। छोटी पंचायत होने के बाद भी यहां पर एक समान विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में 1500 करोड़ के कार्य शिमला ग्रामीण विधानसभा में हुए है। आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लॉ यूनिवर्सिटी, ज्यूडिशियल अकादमी, फाइन आर्ट कॉलेज आदि जैसे बड़े संस्थान हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव पार्टी के आधार पर होते हैं लेकिन विकास कार्यों को पार्टी के आधार पर नहीं करना चाहिए। हमारी प्राथमिकता पूरे प्रदेश का विकास एक समान करवाना है। विकास कार्यों को टीम वर्क के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। विकास कार्य किसी अकेले के दम पर नहीं होता है। उन्होंने कि चुनावी रंजिशो के वजह से विकास कार्यों को प्रभावित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 02 लाख रुपये के डंगे मनरेगा के माध्यम से लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में आपदा के कारण हजारों लोगों को नुकसान पहुंचा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार का यह कदम कारगार साबित होगा। 
प्रदेश में आर्थिक संकट है लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार संतुलित विकास कार्यों को करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत करीब 2300 करोड़ रुपए की सड़के प्रदेश भर में मंजूर हुई है। केंद्र सरकार के समक्ष समय-समय पर प्रदेश के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाया जा रहा है जिसके हमें सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरी देवी से बलोह सड़क की मेटलिंग का कार्य 35 लाख रुपए की लागत से पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घन्नाहटी के रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के पद की स्वीकृति मुख्यमंत्री से करवा ली है। शिमला ग्रामीण में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष सरोज शर्मा , प्रधान परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर , बीडीसी उपाध्यक्ष राम लाल ठाकुर , बीडीसी सदस्य प्रेम लाल , बीडीसी सदस्य सीता , बीडीसी सदस्य आशा वर्मा , बीडीसी सदस्य सीमा चौहान , बीडीसी सदस्य रीता भारद्वाज , स्थानीय प्रधान सुमन गर्ग , उप प्रधान सुरेंद्र कुमार , प्रधान शकराह पंचायत इंद्र कंवर , प्रधान कोहबाग पंचायत प्रवीण कुमार , प्रधान मायली जेजड़ उषा , प्रधान पीपलीधार पंचायत सुनीता , प्रधान धामी पंचायत चंद्रवती , प्रधान घंडल पंचायत हरि नंद , पंचायत प्रधान गनेवग नेहरा पंचायत सुमन शर्मा , प्रधान पंचायत घनाहट्टी रेखा मानक , प्रधान मूलबरी देव नगर पंचायत निमावती , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण और अरुण सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow