13 अप्रैल से मनाया जाएगा श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला  : राज कुमार ठाकुर

सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्व जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला आगामी 13 से 15 अप्रैल, 2024 तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में बडे़ धूमधाम से मनाया जाएगा

Mar 20, 2024 - 15:37
 0  17
13 अप्रैल से मनाया जाएगा श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला  : राज कुमार ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ,   20-03-2024

सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्व जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला आगामी 13 से 15 अप्रैल, 2024 तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में बडे़ धूमधाम से मनाया जाएगा। अध्यक्ष श्री शिरगुल देवता मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने बुधवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय के सभागार में मेले की रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 13 अप्रैल को शिरगुल देवता की पारंपरिक पूजा अर्चना की जाएगी उसके उपरांत शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा पूरे राजगढ़ शहर में पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ निकाली जाएगी जोकि राजगढ़ बाजार से होते हुए बस अड्डा, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व नागरिक अस्पताल के नीचे से होते हुए मेला ग्राउंड तक निकाली जाएगी जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, श्रद्वालु सहित सभी शिक्षण संस्थानों के बच्चे भाग लेंगे।

मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन भी समितियों द्वारा किया जाएगा। मेले के अन्तिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के प्रसिद्व एवं लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि मेले को सफल बनाने व इसे सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए मेला कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मेले को सफल एवं सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में विभिन्न समितियों एवं उप-समितियों का गठन कर दिया गया है। 

जिसमें धार्मिक आयोजन उप समिति, वित्त एवं लेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका, स्वागत व प्लॉट आवंटन, मंच एवं पंडाल और कुश्ती इत्यादि समितियंा शामिल हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से मेले के आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया।

बैठक में तहसीलदार उमेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी तपेन्द्र नेगी, नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा, मेला कमेटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow