900 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस

हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहीम तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा माफिया को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान समय करीब 03:55 बजे शाम गुप्त सुचना के आधार पर बागथन बाईफरकेशन बेचड़ का बाग पर नाका बन्दी करके एक व्यक्ति कृष्ण दत्त , निवासी गांव पैनकुफर, डाकघर जड़ोल टपरौली, राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

Oct 1, 2024 - 00:45
 0  30
900 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-09-2024
हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहीम तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा माफिया को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान समय करीब 03:55 बजे शाम गुप्त सुचना के आधार पर बागथन बाईफरकेशन बेचड़ का बाग पर नाका बन्दी करके एक व्यक्ति कृष्ण दत्त , निवासी गांव पैनकुफर, डाकघर जड़ोल टपरौली, राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 
जिसपर कृष्ण दत्त उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में नारकोटिक्स ड्रग्स , साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम ( एनडी एंड पीएस एक्ट ) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपी कृष्ण दत्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 
मामले में आगामी अन्वेषण जारी है , अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी इन नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आया है और कौन-2 लोग इसके साथ शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow