900 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस
हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहीम तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा माफिया को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान समय करीब 03:55 बजे शाम गुप्त सुचना के आधार पर बागथन बाईफरकेशन बेचड़ का बाग पर नाका बन्दी करके एक व्यक्ति कृष्ण दत्त , निवासी गांव पैनकुफर, डाकघर जड़ोल टपरौली, राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

What's Your Reaction?






