BSNLने हिमाचल में लॉन्च की आईएफ-टीवी सेवा,फाइबर केबल ग्राहकों के लिए 400 से अधिक चैनल मिलेंगे मुफ्त 

बीएसएनएल ने स्काईप्रो के सहयोग से हिमाचल प्रदेश  के ग्राहकों के लिए आईएफ-टीवी सेवा शुरू की है। य़ह लाइव टीवी सेवा का उद्देश्य बीएसएनएल के फाइबर नेटवर्क के साथ अत्याधुनिक डिजिटल मनोरंजन प्रदान करना

Dec 21, 2024 - 19:16
 0  41
BSNLने हिमाचल में लॉन्च की आईएफ-टीवी सेवा,फाइबर केबल ग्राहकों के लिए 400 से अधिक चैनल मिलेंगे मुफ्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-12-2024

बीएसएनएल ने स्काईप्रो के सहयोग से हिमाचल प्रदेश  के ग्राहकों के लिए आईएफ-टीवी सेवा शुरू की है। य़ह लाइव टीवी सेवा का उद्देश्य बीएसएनएल के फाइबर नेटवर्क के साथ अत्याधुनिक डिजिटल मनोरंजन प्रदान करना है । 

BSNL ने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए कदम उठाये है। बीएसएनएल की इस सेवा से ग्राहकों के टेलीविजन और ओटीटी सामग्री से जुड़ने का लाभ मिलेगा।  जिसके माध्यम से ग्राहकों को 400 से अधिक टीवी चैनल और ओट चैनल बिना किसी शुल्क के अगले तीन वर्षों के लिए मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक विवेक जायसवाल ने कहा कि बीएसएनएल के एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) कनेक्शन का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए य़ह सेवा आज लॉन्च कर दी गयी है । यह सेवा बीएसएनएल ग्राहकों को 400 से अधिक चैनलों को मुफ्त उपलब्ध करायेगी।  

आईएफ-टीवी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फाइबर आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल द्वारा हिमाचल प्रदेश में सिग्नल को सुदृढ़ बनाने के लिए दो हजार अतिरिक्त टावर स्थापित किये जा रहे हैं जिनमें से 1400 टावर स्थापित हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड प्रदेश में दूर दराज क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है और अब आईएफ- टीवी सेवाओं के माध्यम से सेवा प्रदान करने मे अग्रणी नेटवर्क बना हुआ है । 

  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow