आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में 7.85 करोड़ रुपये की नकदी जब्ती

हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,85,51,662 रुपये की अवैध शराब , नकदी और आभूषण आदि जब्त किए गए हैं

Apr 16, 2024 - 19:47
 0  15
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में 7.85 करोड़ रुपये की नकदी जब्ती
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-04-2024

हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,85,51,662 रुपये की अवैध शराब , नकदी और आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। 
यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.51 करोड़ रुपये मूल्य की 381343 लीटर शराब जब्त की है। 
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 64.18 लाख रुपये की 32 किलोग्राम चरस, 1.03 करोड़ रुपये कीमत की 1.47 किलोग्राम हेरोइन तथा 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow