आयरन वैली फैक्टरी के खिलाफ ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी 

धोलाकुँआ में स्थित आयरन वाली फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है। ग्रामीण पिछले चार दिनों से यहां आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं आयरन वैली उद्योग पर यहां प्रदूषण फैलाने के आरोप

Oct 30, 2023 - 16:33
 0  48
आयरन वैली फैक्टरी के खिलाफ ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी 

ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी आयरन वैली फैक्टरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     30-10-2023

नाहन विधानसभा क्षेत्र के धोलाकुँआ में स्थित आयरन वाली फैक्ट्री के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है। ग्रामीण पिछले चार दिनों से यहां आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं आयरन वैली उद्योग पर यहां प्रदूषण फैलाने के आरोप है। 

स्थानीय ग्रामीणों ने यहां विरोध स्वरूप प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पुतला फूंका है आरोप कि कई बार शिकायतों के बावजूद यहां शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसका सीधा खामियाजा यहां लोगों को भुगतान पड़ रहा है।

लोगों का कहना है की फैक्ट्री से निकलने वाले काले धुएं के कारण कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए हैं खासकर गांव की कोई बच्चे ऐसे हैं जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मगर शासन प्रशासन पूरे मामले को अनदेखा कर रहा है। 

स्थानीय ग्रामीणो का आरोप है कि कई बार इस मामले को लेकर शिकायतें की जा चुकी है मगर कोई भी कार्रवाई फैक्ट्री के खिलाफ नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाले काले धुंए से यहां फसलों पर भी बुरा प्रभाव डाल दिया है यह पैदा होने वाली फसलों से जहां लोगों में बीमारियां पैदा हो गई है। 

वहीं पशु भी घास खाने से बीमार हो रहे है ग्रामीणों का कहना है कि जो फैसले यहां उत्पादित होती है उनको मार्केट में भी नहीं खरीदा जाता है ऐसे में हर तरफ से यहां लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow