आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, सरकार ने आमजन से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील 

हिमाचल प्रदेश आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है। वही अब कांग्रेस सरकार इस आर्थिक से उभरने के लिए प्रदेश की जनता को मिल रही सब्सिडी को छोड़ने की अपील

Jan 1, 2025 - 21:18
 0  21
आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, सरकार ने आमजन से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-01-2025

हिमाचल प्रदेश आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है। वही अब कांग्रेस सरकार इस आर्थिक से उभरने के लिए प्रदेश की जनता को मिल रही सब्सिडी को छोड़ने की अपील कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने बिजली पर मिल रही सब्सिडी छोड़ने के साथ ही जनता से भी सब्सिडी  छोड़ने की अपील की है। 

हिमाचल प्रदेश में अभी 125 यूनिट पूर्व की सरकार द्वारा  बिजली की सब्सिडी दी जा रही है जबकि कांग्रेस ने  चुनाव 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था । लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी को पूरा नहीं किया है वही अब मुख्यमंत्री जो पहले से ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही थी उसे भी छोड़ने की अपील जनता से कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री की माने तो इससे प्रदेश बिजली बोर्ड को 200 करोड़ का फायदा होगा बिजली बोर्ड पहले से ही घाटे में चल रहा है घाटे से उभरने के लिए सरकार ने आमजन से सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में जो बिजली बोर्ड से सब्सिडी जा रही है वे उसे त्याग रहे हैं। 

उनके नाम पर पांच बिजली के मीटर है और इस सब्सिडी को आज उन्होंने छोड़ दिया है और मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने भी सब्सिडी छोड़ी है उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो साधन संपन्न लोग हैं वह स्वेच्छा से इस सब्सिडी को छोड़ देता कि जो जरूरतमंद लोग हैं उन्हें इसका फायदा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow