आर्थिक बोझ और आपदा के चलते सरकार पूरा करेगी सभी गारंटियां : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के कारण भले ही पहले से ही आर्थिक बोझ से जूझ रहे प्रदेश में और आर्थिक बोझ पड़ा है परंतु कांग्रेस की गारंटियों को यथावत यथा समय पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य पहले ही आरंभ कर दिया गया है तथा पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया गया है , जबकि शेष गारंटियों को भी 5 वर्ष की अवधि में पूरा कर दिया जाएगा

Oct 1, 2023 - 19:31
 0  62
आर्थिक बोझ और आपदा के चलते सरकार पूरा करेगी सभी गारंटियां : मुख्यमंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  01-10-2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के कारण भले ही पहले से ही आर्थिक बोझ से जूझ रहे प्रदेश में और आर्थिक बोझ पड़ा है परंतु कांग्रेस की गारंटियों को यथावत यथा समय पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य पहले ही आरंभ कर दिया गया है तथा पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया गया है , जबकि शेष गारंटियों को भी 5 वर्ष की अवधि में पूरा कर दिया जाएगा। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री यह बात कही। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वित्तीय प्रबंधन ठीक कर रही है तथा सरकार ने पहले बजट में नीतियों का तथा व्यवस्था परिवर्तन की ओर महत्वपूर्ण कार्य किया है, ऐसे में आगामी 4 वर्ष की अवधि में हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि केंद्र से सहायता के लिए कई बार बात हुई है तथा निरंतर जारी है और केंद्रीय नियमों के अनुसार जो धन हिमाचल को मिलना है, वह उसे प्राप्त होना ही है। 
उन्होंने कहा कि संख्या ढांचे के अनुरूप केंद्र से बात होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राष्ट्रीय आपदा तथा विशेष पैकेज का नाम लेने से विधानसभा में डरते रहे तथा पूरी तरह से मूकदर्शक बनकर बैठे रहे। भाजपा के विधायकों ने 3 दिन तक विधानसभा में चर्चा में भाग लिया , परंतु हिमाचल के हितों व हिमाचल के लोगों के साथ खड़े होने की बात आने पर उनके मुंह पर ताला लग गया। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है तथा राजनीति होनी भी नहीं चाहिए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शांता कुमार दिग्गज भाजपा नेता हैं तथा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। समय-समय पर वह सरकार तथा उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं तथा अपने अनुभव को भी पत्राचार के माध्यम से साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि शांता कुमार द्वारा ही प्रदेश में पहली बार जनता पार्टी की सरकार स्थापित की गई थी। जब शांता कुमार, नीति आयोग तथा विश्व बैंक आपदा में राहत कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं तो भाजपा नेता इस प्रकार की राजनीतिक क्यों कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow