किसानों को राहत : प्रदेश में पहुंची 5,300 टन यूरिया खाद की सप्लाई

इफको की ओर से 15 दिन में दूसरी बार दानेदार बोरी वाली यूरिया खाद की खेप प्रदेशभर में वितरित की जा रही है। इसी के साथ दिसंबर में अभी तक प्रदेश में कुल 5,300 टन बोरी वाली यूरिया खाद की खेप पहुंच चुकी

Dec 15, 2023 - 19:00
 0  9
किसानों को राहत : प्रदेश में पहुंची 5,300 टन यूरिया खाद की सप्लाई

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना      15-12-2023

इफको की ओर से 15 दिन में दूसरी बार दानेदार बोरी वाली यूरिया खाद की खेप प्रदेशभर में वितरित की जा रही है। इसी के साथ दिसंबर में अभी तक प्रदेश में कुल 5,300 टन बोरी वाली यूरिया खाद की खेप पहुंच चुकी है। नई खेप 2,700 टन की है और इससे पहले 2,600 टन खाद आई थी। 

इस मांग के अनुसार प्रदेश से सभी जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। वर्तमान में गेहूं की बुआई कर चुके और हरी सब्जियों की खेती करने वाले किसान यूरिया खाद की मांग कर रहे है।

जानकारी के अनुसार 2,700 टन खाद में से 1360 टन खाद को ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा। वहीं 1350 टन खाद को शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, कुल्लू, सोलन, लाहौल स्पीति और किन्नौर भेजा जाएगा। 

इस क्षेत्रों को खाद की सप्लाई चंडीगढ़ से की जा रही है। दिसंबर की शुरुआत में ही प्रदेश के सभी जिलों में 2,600 टन खाद की सप्लाई पहुंची थी। हालांकि गेहूं और हरी सब्जियों के लिए इस समय खाद की मांग काफी अधिक है।

प्रदेश में किसानों की मांग को देखते हुए यूरिया खाद दोबारा मंगाई गई है। नई खेप को प्रदेशभर में सप्लाई किया जा रहा है। किसान अपने आसपास की सहकारी समिति के गोदाम के खाद की खरीद कर सकते हैं। खाद की कमी से बचने के लिए किसा नैनो खाद का इस्तेमाल भी करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow