खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सिरमौर क्रिकेट कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 24 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित हो रहे इस आयोजन के मद्देनजर क्लब के पदाधिकारी नाहन में आज पत्रकारों से रूबरू हुए। सिरमोर युथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2019 से लगातार क्लब द्वारा खेल खेलो नशा छोड़ो संदेश के साथ लगातार इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

Jan 22, 2024 - 18:16
 0  9
खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  22-01-2024
खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सिरमौर क्रिकेट कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 24 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित हो रहे इस आयोजन के मद्देनजर क्लब के पदाधिकारी नाहन में आज पत्रकारों से रूबरू हुए। सिरमोर युथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2019 से लगातार क्लब द्वारा खेल खेलो नशा छोड़ो संदेश के साथ लगातार इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है , जिसका मुख्य मकसद युवाओं को खेलों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि उनकी थीम से प्रेरित होकर खेल खेलो नशा छोड़ो संदेश के साथ अब कई स्थान पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 
ओपी ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में न केवल जिला सिरमौर बल्कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावा बाहरी राज्यों की टीम में भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिला के दूरदराज इलाकों व पड़ोसी राज्यों से आने वाली टीमों के लिए यहां क्लब द्वारा रहने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख रुपये , जबकि रनअप अब टीम को 71 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 
इसके अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज 43 इंच एलईडी टीवी , बैस्ट बैट्समैन , बेस्ट बॉलर , बेस्ट विकेट कीपर , बेस्ट फील्डर सहित लगभग 3.50 लाख से अधिक पुरस्कार खिलाडियों को दिए जायेंगे। ओपी ठाकुर ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन समाज में नशे के खिलाफ विशेष जनजागरण अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट आज तक के सिरमौर के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट में केवल 64 टीमों को ही रखा जाएगा।  
जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 01 फरवरी 2024 से शुरू होगा और जिन टीमों को रजिस्ट्रेशन पहले होगा वही टीमें इस टूर्नामेंट में खेलेगी। योगी ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली दूर दराज की टीमों के लिए ठहरने की मुफ्त व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी , लेकिन इसके लिए टीमों का 01 फरवरी से 20 फरवरी 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। योगी ठाकुर ने क्रिकेट खिलाड़ियों से आह्वान किया वह समय अनुसार इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow