चंबा की समृद्ध लोक कला-संस्कृति का परिचायक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला : अग्निहोत्री

प मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि  ज़िला  चंबा  की समृद्ध लोक कला-संस्कृति और गौरवशाली इतिहास है । अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला ज़िला की  समृद्ध  परंपराओं, लोक कला-संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास  का परिचायक

Jul 27, 2023 - 13:08
 0  8
चंबा की समृद्ध लोक कला-संस्कृति का परिचायक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला : अग्निहोत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा      27-07-2023

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि  ज़िला  चंबा  की समृद्ध लोक कला-संस्कृति और गौरवशाली इतिहास है । अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला ज़िला की  समृद्ध  परंपराओं, लोक कला-संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास  का परिचायक है। 

उन्होंने यह भी कहा कि हर्ष और समृद्धि का प्रतीक  माने जाने  वाला अंतरराष्ट्रीय  मिंजर  मेला स्थानीय लोक परम्पराओं के साथ-साथ देवी -देवताओं के प्रति कृतज्ञता, धार्मिक आस्था और  सामाजिक सौहार्द को भी इंगित करता है। 

जारी मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से  संबंधित विषय पर बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि  प्रदेश में  जल शक्ति विभाग की 8 हजार से अधिक  योजनाएं प्रभावित हुई हैं। संपूर्ण प्रदेश में विभाग को 1548 करोड़ से अधिक   के नुकसान  का आकलन किया गया है । 

विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर  अधिकांश पेयजल योजनाओं को कार्यशील  कर दिया गया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि  ज़िला में जल शक्ति विभाग कार्यान्वित  की जा रही विभिन्न योजनाओं  को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।  

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का निपटारा करते हुए   शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ  पूरा करने के लिए निर्देशित किया। 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज  नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी  एवं ठाकुर सिंह भरमौरी,उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow