चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी में बैठे लोगों ने बाहर निकलकर बचाई जान 

प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत दंगड़ी के तहत आने वाले गुडियाणा गांव में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने का पता चलते ही अंदर बैठे दो व्यक्ति और दो बच्चों ने बाहर निकालकर अपनी जान बचाई

May 18, 2025 - 13:57
 0  9
चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी में बैठे लोगों ने बाहर निकलकर बचाई जान 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    18-05-2025

प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत दंगड़ी के तहत आने वाले गुडियाणा गांव में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने का पता चलते ही अंदर बैठे दो व्यक्ति और दो बच्चों ने बाहर निकालकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अब सिर्फ कार का जला हुआ ढांचा ही बचा है। 

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। गनीमत रही कि कार में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि कार मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक एक कार गुडियाणा क्षेत्र में सड़क मार्ग पर शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे के आस पास जा रही थी। चलती हुई कार में ही अचानक आग लग गई। 

कार को आग लगने का पता चलते ही अंदर बैठे चालक व सवारियां बाहर निकल गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तबदील हो गई। लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। आंखों के सामने ही कार पूरी तरह से जल गई। कार के जल जाने से संबंधित मालिक को हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है। कार भी लोकल निवासी की ही बताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow