छात्रों की सहायता के लिए आगे आये व्यवसायी कंवर सिंह ठाकुर , स्कूली बच्चों को वितरित की वर्दी 

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं माईन ओनर व्यवसायी कंवर सिंह ठाकुर एवं उनके छोटे भाई अनिल ठाकुर ने अपनी नेक कमाई से राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कमरऊ के विद्यार्थियों के लिए पूर्ण वर्दी वितरित की गई। यह दोनों युवा भाइयों के द्वारा राजकीय केंद्र पाठशाला कमरऊ के सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं

Oct 8, 2025 - 18:10
 0  5
छात्रों की सहायता के लिए आगे आये व्यवसायी कंवर सिंह ठाकुर , स्कूली बच्चों को वितरित की वर्दी 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  08-10-2025
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं माईन ओनर व्यवसायी कंवर सिंह ठाकुर एवं उनके छोटे भाई अनिल ठाकुर ने अपनी नेक कमाई से राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कमरऊ के विद्यार्थियों के लिए पूर्ण वर्दी वितरित की गई। यह दोनों युवा भाइयों के द्वारा राजकीय केंद्र पाठशाला कमरऊ के सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संगीता ठाकुर ने तथा विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कंवर सिंह ठाकुर एवं उनके भाई द्वारा दिया गया यह सहयोग हमेशा स्मरणीय रहेगा। 
विद्यालय में उपस्थित केंद्रीय मुख्य शिक्षक बाबूराम शर्मा एवं जेबीटी अध्यापक चतर सिंह ठाकुर एवं जेबीटी अध्यापक कल्पना पुंडीर ने कहा कमरऊ गांव के युवा व्यवसायी के द्वारा यह सहयोग हमेशा बच्चों को प्रोत्साहन देता रहता है। इस तरह का सहयोग विद्यार्थियों के भविष्य में उज्ज्वल कामना करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के अध्यापक चतर सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए माईन ओनर नरेंद्र ठाकुर एवं कुलदीप सिंह ठाकुर के द्वारा राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला को गोद लिया गया है। 
वह समय-समय पर विद्यालय की देखरेख करते रहते हैं। विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा सचिव के द्वारा उपरोक्त उद्योग व्यवसायों के द्वारा दी गई सहायता का धन्यवाद किया तथा बच्चों के लिए किया गए कार्यों की सराहना करते हुए उनकी नैक कमाई में दिनों दुगनी रात चौगुनी कमाई में मुनाफा हो। अंत में केंद्रीय मुख्य शिक्षक बाबूराम शर्मा एवं चतर सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि कंवर सिंह ठाकुर , अनिल ठाकुर , नरेंद्र सिंह ठाकुर , कुलदीप सिंह ठाकुर एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow